पंजाब (Punjab) में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए शनिवार को दिग्गज नेताओं ने नामांकन भरा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने शनिवार को अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया.
वहीं आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant mann) ने धुरी से नामांकन दाखिल किया. नवजोत सिंह सिद्धू ने साल 2017 में अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. बीजेपी ने सिद्धू के खिलाफ डॉक्टर जगमोहन सिंह राजू को टिकट दिया है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि मैं लोकतंत्र को दंडातंत्र में नहीं बदलना चाहता हूं. शहर का कांग्रेस में विश्वास था, है और रहेगा. वहीं भगवंत मान ने कहा कि मैं लोगों से मुझे और आम आदमी पार्टी को पंजाब चुनाव में धुरी से जीतने में मदद करने का अनुरोध करता हूं. मुझे बड़े समर्थन की उम्मीद हैं.
बीजेपी ने भाजपा के रणदीप सिंह देओल को मान के खिलाफ उतारा है. बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 फरवरी को मतदान होने वाला है. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.