पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के तेवर अब भी गरम हैं. दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू ने एक बार फिर खुद को CM फेस बनाए जाने की वकालत की है. हालांकि इस बार उन्होंने इशारों में अपनी बात कही है.
पंजाब में कांग्रेस का दूल्हा कौन होगा- इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी एक महीना पड़ा है. पिछली बार भी CM का नाम मतदान से 10-12 दिन पहले ही अनाउंस हुआ था. सिद्धू कहा कि वे मीडिया के जरिए ये नहीं बताएंगे लेकिन इतना जरूर है कि हाईकमान को पजाब के लोगों को ये बताना चाहिए कि पंजाब मॉडल लागू कौन करेगा?
सिद्धू ने कह कि मुझमें योग्यता थी इसलिए हाईकमान ने मुझे ताकत दी और मैं पंजाब के लिए एक रोडमैप लेकर आया. इस रोडमैप को सिर्फ मुख्यमंत्री ही लागू कर सकता है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि जो खुद खनन करता है, जो राजा खुद व्यापारी है, जो खुद शराब की डिस्टलरियां चलाता है, जो खुद गंदे सिस्टम का हिस्सेदार है, वह कैसे नया सिस्टम खड़ा करेगा? हाईकमान को सब पता है। वह मैच्योर हैं, सही निर्णय लेंगे.