Punjab Election 2022: कांग्रेस की पंजाब यूनिट के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot singh sidhu) ने फिर बागी तेवर दिखाए हैं. उन्होंने कांग्रेस के चुनाव मेनिफेस्टो से पहले चंडीगढ़ में अपना पंजाब मॉडल (Punjab Model) लॉन्च कर दिया है. जिसे पेश करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा आलाकमान (high command) नहीं पंजाब के लोग तय करेंगे. सिद्धू ने ये भी कहा कि इसी पर पंजाब के साथ-साथ मेरा भविष्य भी टिका हुआ है. मैं इससे समझौता नहीं करूंगा. सिद्धू ने दावा किया है कि पार्टी के जनरल सेक्रेटरी से बात करने के बाद ही वे ये सब कह रहे हैं.
एक और खास बात ये है कि सिद्धू के पंजाब मॉडल वाले पोस्टर से CM चरणजीत चन्नी (CM Channi) की फोटो गायब रही सिर्फ सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी ही इसमें नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने चन्नी पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि अभी तक सिर्फ फ्री के लॉलीपॉप ही राज्य में बांटे जा रहे हैं. यह फ्री की घोषणाओं के लिए पैसा कहां से आएगा, इस पर अभी तक कोई भी धरातल पर काम नहीं किया गया. 111 दिन की सरकार चलाने और पांच साल सरकार चलाने में अंतर होता है.
सिद्धू ने अपने पंजाब मॉडल को सबसे बेहतर बताते हुए चुनौती दी कि यदि किसी के पास इससे बेहतर मॉडल है तो वह मुझसे आकर बहस कर सकता है. बता दें कि कि नवजोत सिंह सिद्धू लगातार पार्टी हाईकमान पर विधानसभा चुनाव में खुद को चेहरा बनाकर पेश करने के लिए दबाव बना रहे हैं. हालांकि कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह चुनाव के दौरान सीएम पद के उम्मीदवार का एलान नहीं करेगी.