Punjab Election 22: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Channi) के पत्र का जवाब देते हुए कहा है कि आदमी पार्टी (Aam Admi Party) और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस के बीच कथित संबंधों की जांच कराई जाएगी. दरअसल, सीएम चन्नी ने गुरुवार को पीएम मोदी से ट्वीट कर मांग कि इस मामले की जांच करवाई जाए.
इसके जवाब में गृहमंत्री अमित शाह ने CM चन्नी को लिखा है, ''एक राजनीतिक पार्टी का देश विरोधी, अलगाववादी और प्रतिबंधित संस्था से संपर्क रखना और चुनाव में सहयोग प्राप्त करना देश की अखंडता के दृष्टिकोण से अत्यंत गंभीर है. इस प्रकार के तत्वों का एजेंडा देश के दुश्मनों के एजेंडे से अलग नहीं है.
हमंत्री शाह ने आगे लिखा, ''इस विषय पर मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. भारत सरकार ने इसे अत्यंत गंभीरता से लिया है और मैं स्वयं इस मामले को गहराई से दिखावाऊंगा.''
गौरतलब है कि आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने हाल ही में दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा था कि एक दिन या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे. हालांकि अरविंद केजरीवाल अपने उपर लगे इन आरोपों को कॉमिडी बता चुका हैं.