Punjab Election 2022 : पंजाब कांग्रेस के मुखिया नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव से ठीक पहले मुश्किल में नजर आ रहे हैं. दरअसल, उनकी बड़ी बहन डा. सुमन तूर शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. डा. सुमन तूर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिद्धू ने अपनी मां को बेघर कर दिया था और प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए झूठ भी बोला. पीसी के दौरान उन्हेंने ये भी कहा कि मैं सिद्धू नहीं हूं कि झूठ बोलूंगी.
उन्होंने कहा कि सिद्धू ने लोगों के पास झूठ बोला है कि जब सिद्धू दो साल के थे के थे तब मां-बाप अलग हो चुके थे. सुमन तूर ने कहा कि उनकी मां ने लावारिस हालत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दम तोड़ा था. सिद्धू की बहन होने का दावा करने वाली सुमन तूर ने कहा कि वह नवजोत सिद्धू से मिलने के लिए अमृतसर स्थित घर पर गई थी, लेकिन उन्होंने गेट नहीं खोला. यहां तक उनका मोबाइल नंबर भी ब्लाक कर दिया है.
गौरतलब है कि एक तरफ जहां सीएम के पद के लिए चन्नी और सिद्धू का नाम आगे किया जा रहा है वहीं विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बहन की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद उनकी मुश्किल बढ़ सकती हैं.