Punjab Election 22: पंजाब विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस (Congress) ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इस कड़ी में, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मंगलवार को अमृतसर में रोड शो किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के पूर्व नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर खुलकर बात की. प्रियंका गांधी ने कहा कि यह सच है कि पांच साल तक यहां हमारी सरकार थी, यह भी सच है कि उस सरकार में कुछ खामियां थीं. यह अपने रास्ते से कहीं भटक गई थी.
ये भी पढें: MP: हिजाब पर नहीं लगा बैन तो नागा बाबा बनकर आएंगे... किस संगठन ने किया दावा?
प्रियंका गांधी ने अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाए जाने को लेकर कहा कि उस सरकार ने पंजाब से चलना बंद कर दिया था. वह सरकार दिल्ली से चलाई जा रही थी. दिल्ली में भी उसे कांग्रेस द्वारा नहीं, बल्कि भाजपा और भाजपा-नीत सरकार द्वारा चलाया जा रहा था. वह छिपा गठजोड़ सामने आ गया. इसलिए हमें उस सरकार को बदलना पड़ा.
उधर, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि राजीव गांधी मेरे भाई जैसे थे और प्रियंका गांधी व राहुल गांधी मेरे बच्चों जैसे हैं. गौरतलब है कि अमरिंदर सिंह ने पिछले साल सितंबर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ मनमुटाव और पार्टी आलाकमान के कहने पर पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. बाद में अमरिंदर ने कांग्रेस भी छोड़ दी और अपनी पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) बनाई.