पंजाब की 117 सीटों पर हो रहे मतदान के बीच चुनाव आयोग की खूब सख्ती देखने को मिली. अकाली दल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने मोगा में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की कार को सीज कर दिया है. सोनू पर दूसरे बूथ में जाने का आरोप है. आब्जर्वर ने सोनू की गाड़ी जब्त कर उन्हें दूसरी गाड़ी में घर भेज दिया और उन्हें घर में ही रहने के निर्देश दिए हैं. सोनू सूद की निजी गाड़ी को थाना सिटी वन में खड़ा कर दिया गया है.
दरअसल सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. आरोप हैं कि सोनू सूद वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि सोनू सूद ने इन आरोपों पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ मतदान केंद्रों के बाहर कांग्रेस के बूथों का दौरा कर रहे थे और अपने समर्थकों से रिपोर्ट ले रहे थे. सोनू सूद का कहना है कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत है. उन्होंने किसी भी तरह से मतदाताओं को प्रभावित नहीं किया.