Punjab Election 2021: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) से उनके घर पर मुलाकात की. बताया जा रहा है कि आगामी चुनाव से पहले सीट बंटवारे समझौते को अंतिम रूप देने के लिए ये मुलाकात हुई.
इस बैठक में शाह के साथ पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, BJP के पंजाब प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत और अकाली दल के पूर्व विधायक सुखदेव सिंह ढींढसा भी शामिल हुए. बैठक के बाद शेखावत ने कहा सीट बंटवारे के लिए तीनों पार्टी के 2-2 सदस्य की कमेटी बनेगी और जल्द बैठक कर इस पर फैसला लिया जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य विधानसभा की 117 सीटों में लगभग 70 बीजेपी के खाते में, जबकि कैप्टन के दल को लगभग 30 से 35 सीटें और ढींढसा की पार्टी को 10-15 सीटें मिल सकती है.
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ विवाद के बाद सीएम पद और कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था, और हाल ही में बीजेपी के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा था कि सिर्फ सीट बंटवारा तय होना बाकी है.
ये भी पढ़ें | Precaution Dose: 10 जनवरी से 60 से ज्यादा साल के बुज़ुर्गों को प्री-कॉशन डोज, ये होगा टीके का प्रोसस!