पंजाब के डिप्टी CM ओपी सोनी सड़क पर विरोध कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच घिर गए तो उन्होंने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाकर न सिर्फ खुद को बचाया बल्कि भीड़ का गुस्सा भी शांत कर दिया.
ये भी पढ़ें: PM MODI की सलामती के लिए योगी सहित कई बड़े नेताओं ने महामृत्युंजय मंत्र का किया जाप
दरअसल पंजाब में PM मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर सियासत गरम है. गुरुवार को ओपी सोनी सड़क मार्ग से अमृतसर जा रहे थे...तभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे..जब हंगामा काफी देर तक शांत नहीं हुआ तो डिप्टी CM साहब ने दिमाग लगाया और कार से बाहर निकल कर मोदी जिंदाबाद के नारे लगा दिए...ये आइडिया काम कर गया और प्रदर्शनकारियों ने उन्हें जाने दिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.