Punjab Election: पंजाब में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से ऐन पहले कांग्रेस (Congress) के सीएम फेस चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) एक अलग अवतार में नजर आए. चुनावी प्रचार के शोर के बाद अब अलग तरीके से चन्नी ने लोगों से जुड़ने की कोशिश की. सीएम चन्नी शनिवार को बरनाला जिले के भदौर विधानसभा क्षेत्र में एक गौशाला में गायों को खाना खिलाने पहुंचे. इस दौरान, उनके समर्थकों की भी काफी भीड़ दिखाई दी.
Punjab Election: प्रचार के शोर के बीच फुटबॉल खेलते दिखे पंजाब के सीएम चन्नी
बता दें कि रविवार यानि 20 फरवरी को पंजाब की 117 सीटों पर मतदान होगा. सूबे में वापसी की राह देख रही कांग्रेस के लिए ये चुनाव काफी अहम साबित रहने की उम्मीद है. खुद सीएम फेस चरणजीत सिंह चन्नी सूबे की दो सीटों भदौड़ और चमकौर साहिब (Bhadaur and Chamkaur Sahib) से चुनाव लड़ रहे हैं.