पंजाब कांग्रेस में सुलग रही बगावत की आग अब सीएम चन्नी (CM Channi) के घर तक जा पहुंची है जिसकी बानगी तब देखने को मिली जब उनके भाई ने कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया. सीएम चन्नी के भाई मनोहर सिंह (Manohar Singh) ने बस्सी पठाना (Bassi Pathana) से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि वो कांग्रेस प्रत्याशी की हर हाल में हार सुनिश्चित करेंगे. दरअसल, मनोहर सिंह ने बस्सी पठाना से टिकट की मांग की थी लेकिन कांग्रेस ने वन फैमिली-वन टिकट के फॉर्मूले के तहत उनकी दावेदारी पर पानी फेर दिया.
ये भी देखें । Corona Vaccination: मार्च से शुरू होगा 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, NTAGI चीफ का दावा
यूं तो सीएम चन्नी ने भी अपने भाई को टिकट दिलाने में काफी जोर आजमाइश की लेकिन उनकी मेहनत बेकार गई. मनोहर सिंह के इस फैसले से विपक्षी नेता सीएम चन्नी को घेरने में जुटे हैं और कह रहे हैं कि वो अपने गृह क्षेत्र में ही असंतोष को थामने में विफल हो रहे हैं.