पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू (Navjot singh Siddhu) ने सीएम पद उम्मीदवार पर बड़ा बयान दिया है. अमृतसर (Amritsar) में उन्होंने कहा कि 60 विधायक होंगे तो सीएम चुने जाएंगे. कोई 60 विधायकों की बात नहीं कर रहा है. कोई भी सरकार गठन के रोडमैप के बारे में बात नहीं कर रहा है. आज पंजाब को बड़ी बात तय करनी है.
अमृतसर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा, ‘क्या नवजोत सिंह सिद्धू मुद्दों की राजनीति से भटक गए? क्या सिद्धू नीतियों से भटक गए? क्या सिद्धू ने बजटीय आवंटन में घोटाला किया? सिद्धू ने अपने कारोबार को बढ़ाया है. मेरा पंजाब मॉडल बच्चों, युवाओं और राज्य के लोगों की जिंदगी बदलने वाला है. गौरतलब है कि रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान करने जा रहे हैं. सीएम की रेस में , सिद्धू से आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi पर सितंबर में ही जानलेवा हमले का था प्लान, पुलिस की पूछताछ में खुलासा!