Punjab Election 2022: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पठानकोट पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेश की लड़ाई में 90,000 पाकिस्तान के सैनिकों ने हिंदुस्तान की सेना के सामने घुटने टेक दिए तब दिल्ली में बैठी सरकार में दम होता तो कह देते कि ये सैनिक तुम्हें जब मिलेंगे जब हमें गुरुनानक देव जी की तपोभूमि (Kartarpur) वापस मिलेगी.
ये भी देखें । Punjab Election 2022: केजरीवाल पर जमकर बरसे राहुल गांधी, बोले- रखते हैं आतंकियों के प्रति नरम रुख
आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए मोदी बोले कि कांग्रेस पार्टी की करतूतों का साथ देने के लिए अब उन्हें ‘पार्टनर- इन- क्राइम’ भी मिल गया है. उन्होंने कहा कि दोनों दलों में काफी समानता है क्योंकि दोनों ही अयोध्या में राम मंदिर का मिलकर विरोध करते हैं. एक ने पंजाब के युवाओं को नशे के जाल में धकेला, दूसरी पार्टी, दिल्ली के युवाओं को शराब का लती बना रही है.