Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से ऐन पहले सीएम चन्नी के यूपी, बिहार वाले लोगों पर दिए बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. हालांकि अभी चन्नी के बचाव में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) खुद सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि सीएम चन्नी के कहने का मतलब यह था कि पंजाब को चलाने का काम पंजाबियों द्वारा ही होना चाहिए. उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया गया है. मुझे नहीं लगता कि कोई भी यूपी से आकर पंजाब में शासन करना चाहेगा.
मालूम हो कि एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने प्रियंका गांधी पंजाब की बहू है। वह पंजाब की हैं। सारे पंजाबियों को एक हो जाना चाहिए। हमें यूपी, दिल्ली और बिहार के भइयों को यहां नहीं घुसने देना है, जो यहां आकर राज करना चाहते हैं. लिहाजा, उनके बयान पर काफी विवाद हुआ. जिसपर उन्होंने खुद भी सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया.