पंजाब चुनाव में वोटिंग के दिन बादल परिवार ( Badal Family ) की तीन पीढ़ियों ने वोट डाला. इसमें सबकी नजरें 94 साल के प्रकाश सिंह बादल पर रहीं. बादल परिवार में सुखबीर, पत्नी हरसिमरत, पिता प्रकाश सिंह बादल ( Parkash Singh Badal ) और बेटी एकसाथ वोट डालने पहुंचे थे.
शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ( Sukhbir Singh Badal ) ने इस मौके पर कहा कि अकाली-बीएसपी गठजोड़ 80 सीटें जीतेगा. सुखबीर, जलालाबाद सीट से लड़ रहे हैं.
अकाली दल के वयोवृद्ध नेता प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि हम तीन पीढ़ियों से एक ही जगह मौजूद हैं जबकि दूसरे लोग टिकट न मिलने की वजह से दूसरी पार्टियों में चले गए, जैसे अमरिंदर सिंह. प्रकाश सिंह बादल, मुक्तसर जिले की लंबी सीट से चुनावी मैदान में हैं.
देखें- प्रकाश सिंह बादल: पंजाब की राजनीति में 94 साल के 'नौजवान'!