पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री राजकुमार वेरका ने दावा किया है कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव में चरणजीत सिंह चन्नी(Charanjit Singh Channi) को सीएम उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा कि दलित होने की वजह से बीजेपी उन्हें निशाना बना रही है. उन्होंने कहा,"बीजेपी की विचारधारा दलितों के खिलाफ काम करने वाली है. मोदी सरकार भी उसी विचारधारा को फॉलो कर रही है. दलितों को दबाया जा रहा है."
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल भी अलग नहीं है. वे भी दलित सीएम को निशाना बनाने में बीजेपी का साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसी भी तरह से पंजाब में सीएम की कुर्सी हथियाना चाहती है. लेकिन मैं आपको बता दूं कि कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को चेहरा बनाया है. इसलिए ऐसा हो रहा है.
हालांकि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक मौजूदा सीएम चन्नी को आधिकारिक तौर पर पंजाब चुनाव के लिए सीएम फेस घोषित नहीं किया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान(Bhagwant Mann)को अपना सीएम फेस घोषित किया है. इससे कांग्रेस पार्टी पर दबाव बन गया है. हाल में पंजाब में अवैध रेत खनन को लेकर ईडी ने चन्नी के रिश्तेदारों के यहां छापे मारे थे.