पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) के नतीजों से पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ( Charanjit Singh Channi) का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चन्नी एक बकरी का दूध दुहते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि चन्नी बकरी का दूध दुहते हुए उसे सीधे बोतल में डाल रहे हैं. दूध दुहते समय चन्नी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
चन्नी ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. ये भदौड़ के गांव बल्लों का वीडियो है... बता दें कि चन्नी चमकौर साहिब सीट के अलावा भदौड़ से भी चुनाव लड़ रहे हैं. सोमवार को आए ज्यादातर एग्जिट पोल्स (Exit Poll) में पंजाब में AAP को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि चन्नी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि फाइनल रिजल्ट अभी नहीं आए है, अंतिम निर्णय के लिए बक्से का खुलने का इंतजार करें