पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) के लिए वोटिंग से पहले राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के उत्तर प्रदेश और बिहार के भैये वाले बयान से सियासी जंग छिड़ गई है. चन्नी के इस बयान पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. चन्नी ने गुरुवार को वीडियो जारी कर इस मामले में सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. पंजाब जितना हमारा है उतना ही प्रवासियों का भी है.
इससे पहले पीएम मोदी ने चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस के सीएम ने क्या कहा और इस पर दिल्ली का परिवार तालियां बजा रहा था, पूरे देश ने यह देखा था. उन्होंने आगे कहा, "गुरु गोविंद सिंह कहां जन्मे थे? पटना साहिब में, बिहार में. क्या आप गुरु गोविंद सिंह को पंजाब के बाहर करेंगे? ऐसी विभाजनकारी मानसिकता के लोगों को एक क्षण के लिए भी पंजाब पर राज करने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए."
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बयान को डिफेंड करते हुए कहा कि चन्नी ने बस इतना ही कहा कि पंजाब को पंजाबियों द्वारा चलाया जाना चाहिए. उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया.मुझे नहीं लगता कि यूपी से किसी को पंजाब आने और शासन करने में दिलचस्पी है.