पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) के लिए कांग्रेस ने मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को अपना सीएम फेस घोषित किया है. रविवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चन्नी के नाम का ऐलान करते हुए उन्हें गरीब का बेटा बताया था. उन्होंने कहा था कि वो गरीब घर के बेटे हैं. गरीबी को समझते हैं. गरीबी से निकले हैं.
लेकिन क्या चन्नी वाकई गरीब हैं? विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने जो एफिडेविट दिया है, उसके मुताबिक पंजाब के मौजूदा सीएम के पास 9.45 करोड़ रुपये की संपत्ति है. हालांकि साल 2017 की तुलना में अब चन्नी की संपत्ति घटी है. साल 2017 में चन्नी जो हलफनामा दिया था. उसके मुताबिक उनकी संपत्ति 14.51 करोड़ रुपये थी. चन्नी के मौजूदा हलफनामे के मुताबिक उनके पास 2.62 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 6.82 करोड़ रुपये से ज्यादा की अचल संपत्ति है.
चन्नी के पास 1.50 लाख रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 50,000 रुपये नकद हैं. चन्नी के बैंक खातों में 78.49 लाख और उनकी पत्नी के खातों में 12.76 लाख रुपये जमा हैं. वाहन के तौर पर चन्नी के पास 32.57 लाख रुपये की एक टोयोटा फॉर्च्यूनर कार है. वहीं उनकी पत्नी के पास दो कार हैं. जिनकी कीमत 15.78 लाख रुपये है, जबकि दूसरी कार की कीमत 30.21 लाख रुपये है.