पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Elections) में कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर पीसीसी चीफ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) के तल्ख तेवर नरम होते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने शनिवार को सीएम को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि जो भी हाईकमान का फैसला मंजूर होगा, वो मंजूर होगा. अंतिम सांस तक कांग्रेस में ही रहेंगे. टीवी चैनल, आज तक को दिए इंटरव्यू में उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को दलित चेहरे के तौर पर पेश किए जाने से जुड़े सवाल पर कहा कि पंजाब जाति से नहीं, मुद्दों से बदलेगा. पार्टी की जो लाइन होगी, वही हमारी लाइन होगी.
सिद्धू ने आगे कहा कि सवाल है कि बदलेगा कौन, कैसे बदलेगा. इसे बदलेगा वो जो इस माफिया सिस्टम में ना रहा हो. ये धर्म की लड़ाई है. धर्म ये है कि पंजाब के लोगों का कल्याण हो. इससे पहले उन्होंने आलाकमान पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस के सीएम चेहरे की बात तो सब कर रहे हैं लेकिन कोई भी 60 विधायकों की बात नहीं कर रहा है. कोई भी सरकार गठन के रोडमैप के बारे में बात नहीं कर रहा है.
माना जा रहा है कि राहुल गांधी 6 फरवरी को पंजाब में पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा करेंगे. मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का नाम इस रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है.