पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस का प्रचार कर रही प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi ) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा वार किया है. प्रियंका ने कहा कि AAP, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) से पैदा हुई पार्टी है. यूपी चुनाव में सक्रिय प्रियंका का, पंजाब चुनाव में प्रचार के लिए यह पहला दौरा है.
प्रियंका ने आगे कहा कि AAP सरकार ने दिल्ली में शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थानों के लिए कोई काम नहीं किया है. यह सिर्फ दिखावा है. प्रियंका गांधी ने ये बातें पंजाब के कोटकपूरा में नवी सोच नवा में रैली को संबोधित करते हुए कहीं.
साथ ही, प्रियंका ने पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Captain Amrinder Singh ) को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार, केंद्र के इशारे पर चल रही थी इसलिए पार्टी ने सीएम बदला. प्रियंका ने मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की तारीफ की और कहा कि हमने पंजाब में एक गरीब और दलित को सीएम बनाया.
उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पंजाब की सरकार पंजाब से चले. अगर AAP की सरकार बनती है तो वह दिल्ली से चलेगी लेकिन चन्नी सरकार पंजाब से चलेगी.
देखें- Hijab Row: Asaduddin Owaisi बोले- इंशा'अल्लाह एक दिन हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी