Punjab Elections 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी कांग्रेस ने अपने 86 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. बड़ी बात ये है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. आइए एक बार ग्राफिक्स के जरिए जानते हैं कि पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस ने किन बड़े नामों का ऐलान किया है-
पंजाब: कौन कहां से उम्मीदवार?
चरणजीत सिंह चन्नी- चमकौर साहिब
नवजोत सिंह सिद्धू- अमृतसर पूर्व
मालविका (सोनू सूद की बहन)- मोगा
प्रताप सिंह बाजवा- कादियान
सिद्धू मूसेवाला- मानसा
राजकुमार वेरका- अमृतसर वेस्ट - SC
परमिंदर सिंह पिंकी- फिरोजपुर सिटी
रजिया सुलताना- मलेरकोटला
मोहित महिंद्रा- पटियाला देहात
ये भी पढ़ें| Miss Bikini रह चुकीं कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना बोलीं- मेरी एक्टिंग को राजनीतिक करियर से न जोड़ें