Punjab Elections 2022: पंजाब के होशियारपुर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कृषि बिल लेकर आई. पंजाब के किसान सड़कों पर उतर आए. एक साल वह ठंड में कोरोना के वक्त भूखे खड़े रहे. इसकी वजह यह है कि नरेंद्र मोदी किसानों की मेहनत 2-3 अरबपतियों को देने की कोशिश कर रहे थे.
ये भी पढ़ें| UP Election 22: साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से निकल रही है कमल की पर्ची, सपा ने लगाया आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी रही. किसान आंदोलन के एक साल बाद पीएम ने कहा कि गलती हो गई. एक साल उन्होंने हिंदुस्तान के किसानों से बात नहीं की. 700 किसान शहीद हो गए. संसद में मैंने कहा कि 2 मिनट शहीद किसानों के लिए मौन रखिए लेकिन समय नहीं दिया. गलती हुई तो फिर 700 किसानों के परिवारों को मुआवजा क्यों नहीं दिया. सिर्फ कांग्रेस की राज्य सरकारों ने मुआवजा दिया.