Punjab Congress: पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने हॉलीवुड की थॉर सीरीज का सहारा लिया है. यानी प्रदेश की राजनीति में अब पैरोडी वीडियो (Parody video) की एंट्री हो गई है. कांग्रेस ने एक नया वीडियो जारी करते हुए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) की एंट्री थॉर के रूप में कराई है. इस वीडियो में चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू सहित अन्य नेता दिख रहे हैं. यह सभी विरोधियों को परास्त करते नजर आ रहे हैं. इसकी अगुवाई राहुल गांधी कर रहे हैं.
कांग्रेसी नेता हथियारों के जरिए पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल, अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह को उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें यह वीडियो पंजाब कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है.
यह भी पढ़ें: Punjab में अलायंस का फॉर्मूला तय... BJP 65, कैप्टन की पार्टी 37 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
इस वीडियो को शेयर करते हुए पंजाब कांग्रेस ने लिखा है, ''हम अपने प्यारे राज्य पंजाब और यहां के लोगों को बुरी ताकतों के चंगुल से छुड़ाने के लिए जो भी करना होगा, करेंगे.''