Punjab polls: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न सियासी दल अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर रहे हैं. 'संयुक्त समाज मोर्चा' (Sanyukt Samaj Morcha) ने अपने 35 उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी की है. इन उम्मीदवारों की सूची में लक्खा सिधाना (Lakha Sidhana as candidate from Maur) का नाम भी शामिल है. संयुक्त समाज मोर्चा ने बठिंडा जिले के मौड़ मंडी विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है.
बता दें दिल्ली पुलिस ने लक्खा सिधाना के खिलाफ गणतंत्र दिवस पर टैक्टर मार्च के दौरान लाल किले पर फैली हिंसा को लेकर केस दर्ज किया था. लक्खा पर हिंसा भड़काने का आरोप है. पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था. सिधाना अपने वीडियो पोस्ट के जरिए उसने किसानों को कृषि आंदोलन के खिलाफ आंदोलन तेज करने के लिए कथित तौर पर उकसाया था. लक्खा सिधाना इस समय फरार चल रहा है, उसके खिलाफ दंगा और सरकारी कर्मचारियों पर हमले सहित कई मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: UP Elections 2022: मायावती ने CM फेस को लेकर प्रियंका गांधी पर साधा निशाना