पंजाब (Punjab) में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के दौरे पर एकबार फिर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, पीएम के दौरे की वजह से राज्य के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) होशियारपुर में हो रही राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो सके. बता दें कि पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया था जिसकी वजह से सीएम चन्नी के हेलिकॉप्टर को चंडीगढ़ से उड़ने की इजाजत नहीं मिली.
ये भी पढ़ें । Punjab Politics: अमृतसर में केजरीवाल बोले- PM की सुरक्षा पर न हो राजनीति
अपने चॉपर में बैठे हुए चन्नी काफी देर तक अधिकारियों से बात करते रहे और आखिरकार घर वापस लौट गए. सीएम चन्नी के रैली में शामिल ना होने पर पंजाब कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. इस बाबत मंच से कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने कहा कि अगर इस घटना पर चुनाव आयोग संज्ञान नहीं लेता तो मैं समझूंगा कि ये चुनाव महज एक दिखावा है.