Punjab Politics: तीनों कृषि कानून वापस होने के बाद दिल्ली के सभी बॉर्डर से किसान (Samyukta Samaj Morcha) लौट चुके हैं. पंजाब में 32 किसान संगठनों में से 22 संगठनों ने चुनाव लड़ने का एलान किया है. उन्होंने अपने संगठन का नाम संयुक्त समाज मोर्चा (Samyukt Samaj Morcha) रखा है. यह मोर्चा पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में सभी 117 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगा. पार्टी का नेतृत्व बलबीर सिंह राजेवाल करेंगे. किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी अपनी पार्टी पहले ही बना चुके हैं और वो 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर चुके हैं.
किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि हमें व्यवस्था बदलने की जरूरत है और लोगों से इस मोर्चा का समर्थन करने की अपील करना चाहते हैं. राजेवाल ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा अलग अलग विचारधारा के लोगों के साथ बना है. हम एक बहुत बड़ी लड़ाई जीत कर आए हैं. उन्होंने कहा कि हम से लोगों की उम्मीद बढ़ गई है हम पर लोगों का दबाव बना अगर वो मोर्चा जीत सकते हैं तो पंजाब के लिए भी कुछ कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री ने दिए विवादित Farm Laws की वापसी के संकेत, कहा- एक कदम पीछे हटे हैं, फिर आगे बढे़ंगे