Arvind Kejriwal in Punjab: आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अमृतसर पहुंचे. सीएम केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर केंद्र सरकार के साथ मिल कर पंजाब की सुरक्षा पुख्ता की जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि रिश्वत खोरी और भ्रष्टाचार की वजह से पंजाब में सीमा पार से ड्रग्स, हथियार और ड्रोन आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बॉम्बे ब्लास्ट में भी कस्टम के अधिकारी बिके थे, जिसकी वजह से RDX देश मे आया था. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर केंद्र के साथ मिल कर पंजाब की सुरक्षा पुख्ता की जाएगी.
इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी कभी भी राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए लेकिन राजनीति दोनों तरफ से की गई.