Punjab Politics: भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने क्रिकेट (Cricket) को अलविदा कह दिया है. लेकिन खबर है कि वो राजनीति की दुनिया में एंट्री कर सकते हैं. शनिवार को हरभजन सिंह ने कहा कि मैं हर पार्टी के नेताओं को जानता हूं. अगर मैं पॉलिटिक्स में एंट्री करूंगा तो आप सभी को पहले बताऊंगा. चाहे वह राजनीति हो या कुछ दूसरा रास्ता. हरभजन ने कहा कि मेरा मकसद पंजाब की सेवा करना है, मैं अबतक किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा हूं.
बता दें हरभजन सिंह के राजनीति में उतरने की बात को तब हवा मिली थी, जब उन्होंने पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें: Harbhajan Singh ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, टीम इंडिया की कई अहम जीत के रहे हैं हीरो