पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Elections 2022) के बाद क्या पुराने साथी, बीजेपी और अकाली दल फिर से एक साथ आ सकते हैं? 20 फरवरी को वोटिंग के दिन अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ( Bikram Majithia) की टिप्पणी के बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं. शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी (BSP) गठबंधन चुनाव के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन पर फैसला करेगा.
बता दें कि कृषि से जुड़े तीन कानूनों को लेकर अकाली दल ने बीजेपी से अपना दो दशक से ज्यादा पुराना गठबंधन तोड़ दिया था. सिद्धू के खिलाफ अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव लड़ रहे मजीठिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "चुनाव में अहंकार हार जाएगा. लोगों ने कांग्रेस को पांच साल तक देखा है, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया.