Punjab Congress: पंजाब कांग्रेस के मुखिया नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने BJP नेताओं पर शुक्रवार को निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के दौरे के वक्त ‘सुरक्षा चूक’ (Security breach) को लेकर हंगामा, अन्य चुनाव वाले राज्यों में राजनीतिक लाभ लेने के लिए किया जा रहा है. सिद्धू ने आरोप लगाया कि पंजाब को बदनाम कर, भाजपा के नेता उन राज्यों में राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं, जहां आने वाले दिनों में चुनाव होने हैं.
सिद्धू ने दावा किया कि ‘सुरक्षा चूक’ को लेकर इतना हल्ला भाजपा नेताओं ने खुद को अपमानित होने से बचाने के लिए भी किया है, क्योंकि मोदी की जनसभा में महज 500 लोग जुटे, जबकि व्यवस्था 70,000 लोगों को जुटाने के लिए की गई थी.
बता दें प्रधानमंत्री का काफिला बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क मार्ग को अवरूद्ध कर देने की वजह से एक फ्लाईओवर पर काफी देर तक फंसा रह गया था, जिसके बाद वह रैली सहित अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिए बिना ही राज्य से लौट गए थे. पंजाब में भी इसी साल चुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें| Akhilesh Yadav बोले- योगी BJP के सदस्य नहीं, कभी यहां से तो कभी वहां से टिकट मांग रहे