कॉमेडियन से कैसे ‘किंग’ बने भगवंत मान... ‘गुरु’ का किया बेड़ागर्क!

Updated : Mar 10, 2022 23:49
|
Editorji News Desk

देश के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब एक कॉमेडियन किसी राज्य का मुख्यमंत्री बनने जा रहा है. इस तस्वीर को देखिए... भगवंत मान (Bhagwant Mann) अपनी मां के आंसू पोछ रहे हैं. यह आंसू गवाह हैं.. सफलता के पीछे के संघर्ष का. सालों पहले एक कॉमेडी परफॉर्मेंस के दौरान भगवंत मान ने अपने करियर को लेकर भविष्यवाणी की थी. जो आज सही साबित हो गई है.

यह भी संयोग ही है कि बतौर कॉमेडियन संघर्ष के दिनों में उनके सामने नवजोत सिंह सिद्धू हुआ करते थे. हालांकि तब सिद्धू उनके जज थे. लेकिन इस बार मुकाबला सीधा था. फर्क सिर्फ इतना है कि तब सिद्धू कुर्सी पर बैठते थे और अब बैठेंगे भगवंत मान... भगवंत मान के लिए सीएम कुर्सी पर पहुंचने तक का सफर आसान नहीं था. उन पर शराबी होने का आरोप लगा, संसद भवन की सुरक्षा की अनदेखी के आरोप में लोकसभा में निलंबन झेलना पड़ा... सीएम चन्नी ने चुनावी रैली के दौरान भी भगवंत मान को नहीं बख्शा....

पंजाब की धूरी विधान सभा से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे भगवंत मान ने 38000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. राजनीति पारी की शुरुआत उन्होंने मनप्रीत सिंह बादल की पार्टी पंजाब पीपल्स पार्टी से की थी. वो साल 2012 में लहरा विधान सभा सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन असफल रहे. इसके बाद मनप्रीत कांग्रेस में शामिल हो गए और भगवंत मान आम आदमी पार्टी में आ गए. 2014 में भगवंत मान आम आदमी पार्टी से जुड़े और संगरूर लोक सभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में अपने नाम का डंका बजवा दिया था. यहां वो 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे.

भगवंत मान का जन्म 17 अक्टूबर 1973 को पंजाब के संगरूर जिले के सतोज गांव में हुआ था. उन्होंने संगरूर स्थित एसयूएस कॉलेज से बीकॉम किया है. कॉमर्स के क्षेत्र में ग्रेजुएशन करने के बाद मान नौकरी या बिजनेस से दूर रहे क्योंकि वह कुछ हटकर करना चाहते थे.

भगवंत मान कॉमेडी से लेकर राजनीति तक हर जगह अपन अनाम बना चुके हैं लेकिन आज भी वो अपने घरवालों के लिए जुगनू हैं. भगवंत मान की शादी इंद्रप्रीत कौर से हुई थी. हालांकि 2015 में दोनों अलग हो गए. दोनों के दो बच्चे हैं.

ये भी पढ़ें:  Election Result: महाविजय के बाद PM मोदी बोले- अब ज्ञानी कहेंगे 22 ने तय किए 24 के नतीजे

AAP governmentAAP govtAAPBhagwant Mann

Recommended For You

editorji | चुनाव 2024

PM Modi की समर्थकों से अपील 'अपने सोशल मीडिया हैंडल से 'मोदी का परिवार' हटा सकते हैं'

editorji | चुनाव 2024

JDU vs Congress: 'नीतीश का मन बन रहा होगा फिर वापस आने का', कांग्रेस ने दिया जेडीयू को जवाब

editorji | चुनाव 2024

Lok Sabha Elections: तीसरी पार्टी ने बिगाड़ा खेल, नहीं तो INDIA गठबंधन को मिल सकती थीं 9 और सीटें

editorji | चुनाव 2024

NEET Result 2024: NEET UG में ग्रेस मार्क्स देकर बनाए गए 6 टॉपर, NTA ने दी सफाई  

editorji | चुनाव 2024

General Election: मंत्री पद की मांग को लेकर चिराग ने दिया अहम बयान, अपने लक्ष्य का भी किया खुलासा