पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) की बंपर जीत का असर लोगों के शादी समारोहों में भी देखने को मिला. यह तस्वीरें पंजाब के बठिंडा में एक शादी समारोह की हैं जहां लोगों ने शादी का जश्न झाड़ू के साथ डांस करके मनाया. समारोह में शामिल महिलाएं और पुरुष सभी हाथों में झाड़ू लेकर गीतों पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू है और पँजाब में इस बार आम आदमी पार्टी ने 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की है. पार्टी ने राज्य में पहली बार पूर्ण बहुमत हासिल किया है.
वहीं आप की इस आंधी में सूबे की राजनीति के कई दिग्गजों को हार का मुंह देखना पड़ा है. वर्तमान मुख्यमंत्री और कांग्रेस का सीएम चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव हार गए हैं. सत्ताधारी कांग्रेस का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा है. बता दें ‘तेरे याद नूं दबण नूं फिरदे है पर दबदा कित्थे है’ गाने का इस्तेमाल पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे भगवंत मान के प्रचार के लिए भी किया गया था. वहीं मेहमानों ने डीजे पर जट्टा शरेआम तू तां धक्का करदा है… गाने पर भी जमकर ठुमके लगाए.
ये भी पढ़ें:CBSE Board Exams: 26 अप्रैल से 12वीं टर्म की परीक्षाएं, यहां देखें 10वीं-12वीं की डेटशीट