5 States Vidhansabha Elections 2022: यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर सीट के चुनाव नतीजे आ गए हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी 270 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सरकार बनाने में सफल रही है. सीएम योगी, गोरखपुर सीट से एक लाख वोटों से जीते हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को 128 सीटें मिली हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने पंजाब में दिल्ली की तरह इतिहास रचा है. AAP को कुल 117 सीटों में से 92 सीटों पर भारी जीत मिली है. जबकि सत्ताधीन कांग्रेस पार्टी महज 18 सीटों पर सिमट कर रह गई है. पंजाब की धूरी विधान सभा से आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे भगवंत मान ने 38000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं मौजूदा सीएम चन्नी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं.
वहीं उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी 6579 वोटों से हार गए हैं. जबकि बीजेपी को कुल 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत मिली है. वहीं कांग्रेस को महज 18 सीटों से संतोष करना पड़ा है. जबकि गोवा में बीजेपी, कुल 40 विधानसभा सीटों में से 20 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. वहीं कांग्रेस को महज 12 सीटें मिली हैं. जबकि टीएमसी और आम आदमी पार्टी को दो-दो सीटें मिली हैं.
वहीं मणिपुर में बीजेपी को 32 सीटें मिली हैं. जबकि कांग्रेस को चार और अन्य को 24 सीटें मिली हैं. यहां पर कुल 60 विधानसभा सीटें हैं.
ये भी पढ़ें| Election Result: महाविजय के बाद PM मोदी बोले- अब ज्ञानी कहेंगे 22 ने तय किए 24 के नतीजे