पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने हैं. उससे ठीक चार दिन पहले आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खालिस्तानी और अलगाववादियों का समर्थक होने की बात कही है. कुमार विश्वास ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि केजरीवाल ने एक बार कहा था कि वे या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या स्वतंत्र राष्ट्र खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे. कुमार विश्वास ने दावा किया कि केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने में भी कोई परहेज नहीं है.
उन्होंने कहा, पंजाब कोई राज्य नहीं है. पंजाब एक भावना है.पूरी दुनिया में पंजाबियत एक भावना है. ऐसे में एक ऐसा आदमी जिसे एक समय मैंने ये तक कहा था कि अलगाववादियों का साथ नहीं लीजिए. तो उन्होंने कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा.
उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने खुद के मुख्यमंत्री बनने का फार्मूला भी बताया था. उस वक्त केजरीवाल ने कहा था कि मैं भगवंत मान और एचएस फूल्का को लड़वा दूंगा और मैं पहुंच जाऊंगा. आज भी वो उसी पथ पर हैं.
विश्वास यहीं नहीं थमे. उन्होंने आगे कहा कि एक दिन केजरीवाल ने कहा था कि आप चिंता मत करिए मैं एक दिन स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा. जब मैंने अलगाववाद की बात कही तो उन्होंने कहा कि तो क्या हो गया अगर ऐसा होता है तो मैं स्वतंत्र देश का प्रधानमंत्री बनूंगा.
ये भी पढ़ें: Pakistan को मिला ‘भयानक महंगाई’ का तोहफा, Petrol 160 रुपये प्रति लीटर