अमेरिका के दौरे (america tour) पर गए राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने PM नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सैन फ्रांसिस्को (san francisco) में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे PM को भ्रम है कि वे सबकुछ जानते हैं. वे भगवान को भी बता सकते हैं कि ब्रह्मांड (universe) कैसे बनाना है. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी को अगर आप भगवान के सामने भी बैठा देंगे, तो वह उन्हें भी बता देंगे कि क्या करना है.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की चेतावनी, 45 दिनों में चुनाव नहीं हुए WFI को सस्पेंड करेंगे
राहुल यहीं नहीं रुके...उन्होंने कहा कि देश में आज मुस्लिम अपने आप को सुरक्षित (Muslim himself Feel insecure) महसूस नहीं कर रहे है. यहां तक कि दलित, सिख, ईसाई (Dalit, Sikh, Christian) भी. उन्होंने कहा कि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता.
हालांकि राहुल के भाषण के दौरान सभा में नारेबाजी भी हुई. जिसकी वजह से उन्हें अपना भाषण कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने कहा कि मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं. बता दें कि राहुल गांधी अमेरिका की छह दिनों की यात्रा पर गए हैं. बुधवार को उन्होंने सेन फ्रांसिस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित किया.