गोवा में अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दौरों का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी गोवा (Goa) पहुंचे, यहां वेलसाओ में उन्होंने मछुआरा समुदाय (fishermen) के लोगों से बातचीत करते हुए कहा, हम गोवा को पॉल्यूटेड या कोल हब नहीं बनने देंगे. हम सभी के लिए पर्यावरण की रक्षा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में दो दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, अभिनेता Puneeth के निधन के बाद राज्य सरकार का फैसला
अपने गोवा दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ा और किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया और हमने उसे पूरा किया. आप पंजाब, कर्नाटक में भी जाकर इसकी पुष्टि कर सकते हैं कि हमारे घोषणापत्र में जो कुछ कहा जाता है वो वादा नहीं बल्कि गारंटी है.
इसके अलावा राहुल गांधी ने लगातार तेल के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आप गौर करें तो पाएंगे कि 4-5 कारोबारी हैं जिनकों इसका फायदा मिल रहा है.