Rajasthan Election Results 2023: लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी सांसद योगी बालकनाथ ने संसद परिसर में मुलाकात की. इस दौरान अधीर रंजन चौधरी ने योगी बालकनाथ से पूछा कि "राजस्थान के नए CM बन रहे हैं ना." हालांकि इसके बाद बीजेपी नेता ने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़ा और इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया.
बता दें कि राजस्थान में बीजेपी ने 115 सीटें जीती है और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली है. राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने किसी भी राज्य में मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा नहीं की थी.
अब राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, दीया कुमारी और बालकनाथ को संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है.