Assembly Election Result 2023: एमपी छत्तीसगढ़ राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव नतीजे आ जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान सामने आया है. उन्होने तेलंगाना के मतदाताओं को कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए धन्यवाद किया है वहीं छत्तीसगढ़ एमपी और राजस्थान में अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने पर और मेहनत करने की बात कही है
उन्होने लिखा "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूँ. मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया। ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़निश्चय से मज़बूती से वापसी करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम ख़म के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया. मैं अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.
हमें इस हार से हताश हुए बग़ैर INDIA दलों के साथ, दोगुने जोश से लोक सभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है"