Balmukund Acharya Video: राजस्थान में जयपुर के हवामहल सीट से जीते बालमुकुंद आचार्य विधायक बनते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने लोगों के बीच खड़े होकर एक अधिकारी को फोन लगाकर जमकर फटकार लगाई. साथ ही शाम तक सड़कों से नॉनवेज के सभी फूड स्टॉल को हटाने का अल्टीमेटम दिया. बीजेपी एमएलए के तीखे तेवर वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में बालमुकुंद आचार्य एक अधिकारी से फोन पर बात कर पूछ रहे हैं, 'खुले में नॉनवेज बिकना चाहिए कि नहीं? चांदी की टकसाल रोड पर खुले में बिकने वाले नॉन-वेज की दुकानों को तत्काल प्रभाव सें हटाएं.'
वीडियो में बालमुकुंद आचार्य के सख्त तेवर को देखा जा सकता है. वह अधिकारियों को सड़क किनारे लगने वाले नॉन वेज के ठेलों को हटाने के भी निर्देश दे रहे हैं.'
इसे भी पढ़ें- Mizoram Assembly Elections:मिजोरम में सत्ता परिवर्तन, ZPM के लालदुहोमा बनेंगे सीएम
बता दें कि हवामहल विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस के आरआर तिवारी को 974 वोटों के अंतर से हराया है. राजस्थान विधासनभा में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है.