भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जयपुर में 'राजस्थान संकल्प पत्र' जारी किया. बीजेपी अध्यक्ष ने इस संकल्प पत्र को राजस्थान के विकास का रोडमैप बताया है.
मीडिया से बातचीत में जे.पी. नड्डा ने कहा कि, "हमने जो कहा है वो किया है और जो नहीं कहा है वो भी किया है...राजस्थान देश का एक मात्र राज्य है जहां बिजली की दर सबसे महंगी और पेट्रोल-डीजल पर वैट सबसे ज्यादा है." जे.पी. नड्डा बोले कि, "राजस्थान में पेपर लीक ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है."
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जे.पी. नड्डा ने कहा कि, "कांग्रेस भ्रष्टाचार में नंबर-1 पार्टी है और महिला अपराध में राजस्थान नंबर-1 पर कायम है."
जे.पी. नड्डा बोले कि, राजस्थान में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया गया और किसानों की कर्जमाफी नहीं की गई...कांग्रेस ने गरीबों के साथ अत्याचार किया."
Train fire: नई दिल्ली- दरभंगा एक्सप्रेस में आग लगने से 19 यात्री घायल, 11 की हालत बेहद नाजुक