कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जयपुर हवाईअड्डे पर कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी मौजूद रहे.
एक वीडियो सामने आया है जिसमें गहलोत और सचिन पायलट एकसाथ नजर आ रहे हैं. मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "हम एक साथ हैं और एक साथ रहेंगे."
राहुल इस दौरान राजस्थान चुनाव में जीत को लेकर भी आश्वस्त नजर आए और कहा कि, "कांग्रेस पार्टी यहां चुनाव जीतेगी."
बता दें कि इससे पहले सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक पोस्टर में भी साथ नजर आए थे. अहम ये है कि इस पोस्टर को खुद सीएम अशोक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था और लिखा था कि, ''एक साथ, जीत रहे हैं फिर से."
Bus Caught Fire: यात्रियों से भरी बस में लगी आग, दिल्ली से दरभंगा जा रहे थे लोग...देखें Video