तेलंगाना में चुनावी सीजन के दौर में राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
इसी कड़ी में अब नया नाम महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का भी जुड़ गया है.
देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, ''तेलंगाना में लोगों ने मन बना लिया है, वे पीएम मोदी के साथ जाएंगे."
फडणवीस बोले कि, आज जो यहां पर पार्टी है पहले TRS थी फिर BRS बनी अब इस पार्टी का नाम FRS (फैमिली राज पार्टी) कर देना चाहिए.
फडणवीस ने कहा कि, "इनके भ्रष्टाचार से लोग तंग हैं इनकी, कांग्रेस और AIMIM की मिली भगत इनको पता है इसलिए लोग बीजेपी का साथ देंगे."
उन्होंने दावा किया कि, "5 राज्यों के चुनाव में कांग्रेस की एक भी जगह सरकार नहीं बनेगी."
Rajasthan Assembly Elections: PM नरेंद्र मोदी ने बताया कौन हैं देश के 3 दुश्मन...