लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राजस्थान के कोटा में वोट डाला. वोट डालने के बाद ओम बिरला ने कहा कि, " ये लोकतंत्र का उत्सव है, सभी लोग अपने मत का उपयोग कर रहे हैं.
ओम बिरला ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, "सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने विचारों की अभिव्यक्ति करनी चाहिए, तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा."
बता दें कि शनिवार को राजस्थान में नई विधानसभा के लिए वोटिंग हो रही है और राजनीतिक दिग्गजों समेत आम लोग लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.
इससे पहले राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और मौजूदा सीएम अशोक गहलोत समेत तमाम दिग्गज भी मतदान केंद्र पर पहुंचे और वोट डाला. चुनाव के मद्देनजर राजस्थान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
Rajasthan Election: मतदान के बाद सीएम गहलोत बोले, कांग्रेस के पक्ष के माहौल, PM की गारंटी फेल