राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया कि, "यह निश्चित है कि इस बार सरकार रिपीट होगी...जनता का मूड इस बार सरकार रिपीट करने का ही है...हमारे शासन को, हमारी योजनाओं को लोगों ने पसंद किया है."
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "राज्य के हित को देखते हुए हमने जो सुशासन दिया है, इतनी अच्छी योजनाएं दी हैं, सरकार रिपीट होगी तो ही ये योजनाएं और मजबूत होंगी."
BJP पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत बोले कि, "अगर वे (भाजपा) सत्ता में आए तो उन योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा, उन्होंने पहले भी ऐसा किया है...हम और ज्यादा योजनाएं लेकर आना चाहते हैं."
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, "हमारा 2030 का एजेंडा साफ है."
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 199 सीटों पर शनिवार को मतदान, 5.25 करोड़ मतदाता करेंगे वोट