राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने वोट डालने के बाद मतदाताओं से अपील की.
वसुंधरा राजे ने कहा कि, उनका आग्रह सभी मतदाताओं से है, विशेषकर नए मतदाताओं को कहूंगी कि जोरदार तरीके से वोट डालें, कमल खिलाएं और देश के लिए एक बड़ा कदम उठाएं."
बता दें कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने राजस्थान के डालावाड़ में मतदान किया.
इससे पहले वसुंधरा राजे ने राड़ी के बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थीं और उन्होंने पूजा-अर्चना की थी.
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान भी राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कई मौकों पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए देखी गई थीं.
Rajasthan Assembly Election: राजनीतिक दिग्गजों ने डाला वोट, किया बड़ी जीत का दावा