Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बीजेपी ने 58 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही पार्टी ने अब तक 182 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये हैं. पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवार के नाम थे जबकि दूसरी लिस्ट में 83 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था.
ये भी देखें : Rajasthan: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ले चुके हैं सारा अब्दुल्ला से तलाक, चुनावी हलफनामे में खुलासा
पार्टी ने नटवर सिंह के बेटे जगत सिंह को भी टिकट दिया है. उन्हें भरतपुर के नदबई से चुनाव मैदान में उतारा गया है. बीजेपी ने सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ महेन्द्र सिंह राठौड़ को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि कांग्रेस नेता सचिन पायलट के खिलाफ टोंक सीट से अजीत सिंह मेहता को टिकट दिया गया है.
बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. 3 दिसंबर को इसके नतीजे जारी किए जाएंगे.