राजस्थान में नई विधानसभा के लिए वोटिंग जारी है. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक राजस्थान में 9.77% मतदान हुआ.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजमेर में 10%, कोटा में 12.11%, अलवर में 9.95% और भरतपुर में 11% मतदान का समाचार है. वहीं बाड़मेर में 8%, जैसलमेर में 7.5%, भरतपुर में 11%, बीकानेर में 9.7% और बारां में 12.7% मतदान हुआ.
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा, "करीब 3 लाख लोग पोलिंग पार्टी में लगे हुए हैं...1.73 लाख पुलिसकर्मी भी मतदान कार्य में लगे हैं और वोटर्स में काफी उत्साह है."
प्रवीण गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि, "वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और मतदान करें."
Rajasthan Assembly Election: वसुंधरा राजे ने वोट डालने के बाद 'फर्स्ट टाइम वोटर्स' से की ये अपील...