Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बीजेपी ने बागियों को कड़ा संदेश दिया है. पार्टी ने भीलवाड़ा से बागी उम्मीदवार कैलाश मेघवाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
राजस्थान बीजेपी अनुशासन समिति के प्रमुख ओंकार सिंह लखावत ने एएनआई को बताया कि वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. आधिकारिक तौर पर घोषित भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ राज्य चुनाव लड़ने के लिए अनुशासनात्मक आधार पर यह निर्णय लिया गया है
आपको बता दें कि कैलाश चंद्र मेघवाल राजस्थान विधानसभा के सबसे बुजुर्ग सदस्य हैं. भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया था. कैलाश मेघवाल पूर्व में केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में इन्होंने भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की थी
Rajasthan election: राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर पीएम मोदी ने लगाए ये आरोप