Rajasthan Election 2023: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रन आउट वाले बयान पर पलटवार किया है. पायलट ने कहा कि बीजेपी राजस्थान में बार-बार हिटविकेट हो रही है. दूसरों पर उंगली उठाने से बेहतर है कि अपने अंदर झांके और देखें कि देश के लिए 10 साल में क्या किया. राजस्थान में आप क्या प्रस्तुत कर रहे हैं, आपका एजेंडा क्या है? यहां राजस्थान में हम पहले से अधिक बहुमत लेकर सरकार बनाएंगे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ''क्रिकेट में बैट्समैन आता है और अपनी टीम के लिए रन बनाता है, लेकिन कांग्रेस वालों में ऐसा झगड़ा है कि रन बनाना तो दूर, ये लोग एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे हैं.''
Rajasthan Election: एक-दूसरे को रन आउट करने में लगे रहे कांग्रेस नेता, 5 साल बीत गए- पीएम